महिला चालक शख्स को बोनट पर लटकाकर 3 किलोमीटर तक ले गई, देखे वायरल वीडियो

mukti_gupta
Published on:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेंगलुरु में महिला कार चालक एक व्यक्ति को कार के बोनट पर लटकाकर तीन किलोमीटर तक ले गई। हालांकि इससे पहले भी बेंगलुरु में एक स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को बुरी तरह से घसीटा था, अब वहां से इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

क्या है पूरा मामला ?

बेंगलुरू में दो कारों के बीच टक्कर के बाद हुई बहस से नाराज महिला कार चालक एक व्यक्ति को कार के बोनट पर लटकाकर तीन किलोमीटर तक ले गई।

मामला जनना भारती नगर का है, जहां टाटा नेक्सन और मारुति स्विफ्ट कार आपस में टकरा गई थीं। पुलिस के मुताबिक, “प्रियंका ने कार में टक्कर मारी तो दर्शन ने कार रोकने को कहा। प्रियंका ने अश्लील इशारा कर कार बढ़ा दी। दर्शन कार के बोनट पर चढ़ गया तो महिला उसे तीन किलोमीटर तक ले गई। कार रोकने पर दर्शन और उसके दोस्तों ने महिला की कार में तोड़फोड़ की। टाटा कार प्रियंका, जबकि मारुति कार दर्शन चला रहे थे।

Also Read : अनंत-राधिका की सगाई में धमाल, VIDEO में देखें अंबानी परिवार का जबरदस्त डांस

फ़िलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ IPC की धारा 307, दर्शन और उसके दोस्त के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। राहत की बात ये रही कि घटना में युवक को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।