टीचर लड़कियों को स्कूल में पोर्न फिल्म दिखाकर करता था ये हरकत, पेरेंट्स ने उठाया ये बड़ा कदम

ravigoswami
Published on:

बड़ी संख्या में परिजन इस पूरे मामले का पता लगने के बाद स्कूल पहुंचे। गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और वहां आग लगा दी। असम के एक स्कूल से यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, अपनी क्लास की लड़कियों को यहां एक टीचर पोर्न फिल्म दिखाता था और उन्हें गलत इरादे से छूता था। वह छात्राओं को जबरदस्ती पोर्न फिल्म दिखता और उन्हें फेल करने की धमकी देता था।

ये मामला असम के करीमगंज जिले का है। यहां जिला स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा बीते कुछ दिनों से गुमसुम थी। लड़की के परिजनों को उसके हावभाव से मामला कुछ ठीक नहीं लगा। परिजनों के कई बार वजह पूछने पर भी लड़की ने कुछ नहीं बताया। आखिरकार काफी दबाव बनाने के बाद लड़की टूट गई और उसने सब कुछ अपने परिजनों को बता दिया।

छात्रा ने परिजनों को रोते हुए बताया कि उनके स्कूल का एक टीचर उसके और क्लास की अन्य कुछ लड़कियों के साथ गंदी बात करता है। वह उनके प्राइवेट पार्ट को छूता है। साथ ही छात्रा ने यह भी बताया की उन्हें टीचर ज़बरदस्ती क्लास में पोर्न फिल्म दिखता था। परिजन ये सब सुनकर आग बबूला हो गए और स्कूल में पहुंचकर काफी हंगामा किया और तोड़ फोड़ भी किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ। इसी बीच आरोपी टीचर भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है।