इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि रोजगारमूलक योजनाओं की लक्ष्यों की पूर्ति निर्धारित समय-सीमा में की जाये। शासन की सभी योजनाओं के लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल हो इसके लिये बैंकर्स और शासकीय विभागों के अधिकारी समन्वित प्रयास करें। निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह आज यहां कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में रोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा श्री अभय बेडेकर सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और शासकीय विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पशु पालक एवं मत्स्य पालकों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की योजना, स्वनिधि से समृद्धि योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना आदि की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिये महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लागू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाये। इस योजना के अंतर्गत ऋण की ग्यारंटी राज्य शासन द्वारा ली गई है। इसी तरह उन्होंने छोटे-छोटे व्यापरियों और फूटपाथ पर विक्रय करने वाले लोगों को पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत नियमानुसार ऋण देने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का लक्ष्य मार्च माह के पहले ही पूर्ण कर लिया जाये। लक्ष्य पूर्ण करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाये। लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।