Sapna Choudhary पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! भाभी की शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने गाने और अपने जबरदस्त डांस के लिए जानी जाती है। आज सपना चौधरी की लोकप्रियता उनके लाइव शो के दौरान देखी जा सकती है। लोग दूर-दूर से उनके प्रोग्राम को देखने के लिए आते हैं। सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से ही करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है लेकिन इन दिनों उनसे जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।

बता दें कि सपना चौधरी उनके भाई और उनकी मां पर एफ आई आर (FIR) दर्ज हुई है। जिसके बाद पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यह FIR उनकी भाभी ने दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। सपना चौधरी की भाभी ने परिवार पर दहेज का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा है कि परिवार उनसे क्रेटा कार की मांग कर रहा है।

Also Read: 42 की उम्र में भी लगती है Shweta Tiwari बेहद बोल्ड, डीपनेक जंपसूट में कराया सिजलिंग फोटोशूट

इतना ही नहीं उन्होंने यौन शोषण का भी आरोप लगाया है जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी की भाभी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि साल 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ के रहने वाले करण से हुई थी शादी के बाद से ही उनके साथ लगातार मारपीट हो रही है। उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत की है कि उनसे क्रेटा कार की भी डिमांड की गई थी।

अपनी शिकायत में सपना चौधरी की भाभी ने तमाम जानकारियों को साझा किया है उन्होंने बताया कि शादी में उनके पिता ने दहेज के रूप में ₹300000 और सोने चांदी भी दिए थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया और उनसे अब क्रेटा कार की भी मांग की जा रही है इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा है कि उनके साथ मारपीट भी हुई है। प्रताड़ित होकर वह अपने मायके चली गई है और अब उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी कर दी है।

फिलहाल तो इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन एक बार फिर सपना चौधरी सुर्खियों में है क्योंकि सपना चौधरी एक जाना माना नाम है ऐसे में उनके पूरे परिवार पर एफ आई आर दर्ज होना उनके लिए काफी गंभीर है। हालांकि अब देखना होगा कि इस तरह के लगे गंभीर आरोपों के बाद सपना चौधरी का परिवार आगे क्या करता है।

Also Read – MP: देवास जिले के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में रचा इतिहास, पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता गोल्ड मेडल