शहर में शिक्षा के माध्यम से समाजसेवा की अलख जगाने वाली स्व.पद्मश्री शालिनी ताई मोघे (बड़े ताई) की 13वीं पुण्यतिथि पर बाल निकेतन संघ परिवार द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पागनीसपागा स्थित बाल निकेतन संघ में होने वाले इस आयोजन में पहले दिन रविवार 30 जून 2024 को जहाँ समाजसेविका एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कांचन नितिन गडकरी द्वारा शिलालेख का अनावरण किया जाएगा, वहीँ दूसरे दिन सोमवार 01 जुलाई 2024 को बेंगलुरु के वीलिव फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं लेखक अनंत गंगोला द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा।
स्व.पद्मश्री शालिनी ताई मोघे (बड़े ताई) की 13वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम के बारे में बाल निकेतन संघ की सचिव डॉ. नीलिमा अदमणे ने बताया कि, “बड़े ताई को श्रद्धांजलि अर्पित करने की भावना से उनकी पुण्यतिथि पर हो रहे इस आयोजन की शुरुआात 30 जून को सुबह 11:30 बजे से होगी।
पहले दिन आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में समाजसेविका एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कांचन नितिन गडकरी मौजूद रहेंगी। गडकरी द्वारा बड़े ताई के जीवन एवं उनके विचारों को समर्पित शिलालेख का अनावरण करेंगी।
वहीँ दूसरे दिन अनंत गंगोला द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा एवं बच्चों को स्वयं के और देश के बेहतर भविष्य के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बड़े ताई की पुण्यतिथि पर बाल निकेतन संघ परिवार प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और साथ ही उनसे जुड़ी बातें और किस्सों को याद कर और जीवन के प्रति उनके जो मूल्य और संस्कार थे उन्हें जीवन में उतारने की प्रेरणा दी जाती हैl