‘बेटा हमारी कस्टडी में है’; साइबर ठगों ने इंदौर पुलिस अधिकारी को ब्लैकमेल करने का किया प्रयास

ravigoswami
Published on:

एक डिजिटल अरेस्ट का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी को बदमाशों ने फोन लगा दिया। इसके बाद उनको धमकाने लगे। आइये जानते हैं पूरा मामला।

बता दें की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के चीफ इंस्पेक्टर को ही साइबर अपराधियों ने फोन लगा दिया। लेकिन जागरूक होने की वजह से प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा बच गए। अपराधियों ने सुरेश मिश्रा को उनके बेटे और दोस्त की गिरफ्तारी के नाम पर धमकाने लगे। एक अनजान नंबर से सुरेश मिश्रा को कॉल आया। उन्होंने बताया की जैसे ही उन्होंने फ़ोन उठाया उधर से आवाज़ आई ‘इस वक़्त आपका बेटा कहाँ हैं ? तो पुलिस अधिकारी ने कहा की वो तो इस वक़्त बंगलोर में है। इस पर फ़ोन के दूसरी तरफ से आवाज़ आई की वो इस वक़्त हमारे कब्ज़े में है।

पुलिस अधिकारी कॉलर से पूछते हैं कि उनके बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया है। कॉलर उन्हें बेटे से बात करने के लिए कहता है। इसके बाद अधिकारी कहते हैं, “बेटे से बात करवाइए।” इसी दौरान, दूसरी ओर से एक और शख्स की आवाज सुनाई देती है। कॉलर फिर बातचीत जारी रखने को कहता है, और बैकग्राउंड में ट्रैफिक का शोर सुनाई देता है। थोड़ी देर बाद, एक शख्स रोते हुए कहता है, “पापा, पुलिस वाले मुझे मार रहे हैं।” यह सुनकर अधिकारी चिंतित होकर पूछते हैं, “क्या हुआ बेटा?” तभी दूसरी आवाज भी सुनाई देती है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

कॉलर कहता है, “मैं आपको मामला बताता हूं।” पुलिस अधिकारी जवाब देते हैं, “तुम लोग इसे क्यों मार रहे हो?” इस बीच दूसरी ओर से आवाज आती है, “इसका क्या करना है अभी?” पुलिस अधिकारी फिर पूछते हैं, “इसने क्या किया है?” तभी शोर की आवाजें आती हैं। इसके बाद, पुलिस अधिकारी अपने बेटे के बारे में पूछते हैं, और कॉलर फिर से मामला बताने की बात करता है। अचानक कॉल कट जाती है। यह वीडियो एक मिनट 28 सेकंड का है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुलिस अधिकारियों को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश के मामले सामने आ चुके हैं।