देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड़ती दिख रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा. पिछले 24 घंटे में 92 हजार 596 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 2219 लोगों की जान चली गई. वहीं, 1 लाख 62 हजार 664 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. बीते दिन एक्टिव केस में 71 हजार 792 की कमी रिकॉर्ड की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 2 करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 लोग ठीक हो गए हैं. अब तक इस वायरस से 3 लाख 53 हजार 528 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 12 लाख 31 हजार 415 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.