‘जो गरीबों की आवाज उठाता है…’,माइक बंद होने पर राहुल गांधी का तंज

ravigoswami
Published on:

एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का माइक बंद हो गया। उन्होंने गड़बड़ी ठीक होने के बाद विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की चाहे जितनी बार भी माइक बंद कर दो लेकिन वो लोगों के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।

एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को माइक बंद होने का सामना करना पड़ा है। संविधान दिवस पर आयोजित संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तब अचानक उनका माइक बंद हो गया।

माइक की गड़बड़ी ठीक होने के बाद उन्होंने कहा की पिछले 3000 साल से इस देश में जो भी दलितों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज़ उठाता है उसका माइक ऐसे ही बंद कर दिया जाता है। बता दें की माइक जब बंद हुआ तब काफ़ी लोगों ने उनसे कहा की वे जाकर बैठ जाएं। इस पर उन्होंने कहा की ‘चाहे जितनी बार भी माइक बंद कर लो मैं बैठूंगा नहीं खड़ा रहूँगा और जो बोलना चाहता हूँ वो बोल कर रहूँगा’।

पीएम मोदी पर राहुल गाँधी ने साधा निशाना

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए इस दौरान उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने आज तक संविधान की किताब नहीं पढ़ी है। उनका इस कार्यक्रम में करीब 10 मिनट तक माइक बंद हो गया था। माइक की गड़बड़ी होने पर कांग्रेस के कई नेता उसे ठीक करने में लगे रहे लेकिन राहुल गाँधी यह सब देखकर वहां खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे। उनके साथ एक हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ है।