आप इमेजिन करें कि आप घर में अकेले हैं और कुछ खाना बनाने में आपको समझ नहीं आ रहा हो, तो आप क्या करेंगे? ऐसे में अगर आप अपने फ्रिज को खोलकर उसके सामान की एक फोटो क्लिक करते हैं और चैटबोट को कहते हैं कि इसे देखकर कोई डिश बनाने का आईडिया दो। वहीं चैटबोट आपको फौरन दो रेसिपी भेज दें। इसके अलावा बीमार पड़ने पर ये आपको इलाज की सलाह देता है, और जोक्स सुनाकर हंसा भी देता है।
हालांकि, अब यह बातें काल्पनिक नहीं रही है। अब GPT-4 इन सभी कल्पनाओं को हकीकत में बदल रहा है। दरअसल, हाल ही 14 मार्च को ओपन AI कंपनी ने अपना प्रोडक्ट ChatGpt के नए अपडेटेड वर्जन GPT-4 की शुरुआत की है। यह प्रोडेक्ट पहले से ज्यादा इनोवेटिव, भरोसेमंद जानकारी देने वाला है।
टू द प्वाइंट जवाब देगा GPT-4
GPT-4 आपके हर तरह के सवालों का पहले से ज्यादा अच्छे और सटीक ढंग से जवाब देगा। अमेरिका में AI तकनीक पर रिसर्च कर रहे रिसर्चर ने ChatGPT के पिछले वर्जन और GPT-4 से एक जैसे सवाल किए। इसके जरिए उन्होंने ये पता लगाया कि कौन कितनी सटीक जानकारी देता है।
ह्यूमर वाले जोक्स सुनाकर हंसाता है GPT-4
अगर आप अकेले बैठे हैं और आपके आस-पास कोई बात करने वाला नहीं है। इस समय में GPT-4 आपको सेंस ऑफ ह्यूमर वाले जोक सुनाकर हंसने पर मजबूर कर सकता है। का कहना है कि जोक सुनाने के मामले में भी GPT-3.5 की तुलना में GPT-4 का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।