महापौर ने 5 करोड़ की लागत से बने हाथी पाला पुल का किया लोकार्पण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर के विकास कार्यों की संख्या में एवं शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लक्ष्य के क्रम में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी एवं विधायक राकेश गोलू शुक्ला द्वारा रुपए 5 करोड़ की लागत से निर्मित हाथीपाला पुल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, निरंजन सिंह चौहान,अश्विनी शुक्ल, पार्षद रंजना पिंपले, रूपा पांडे, गजानन गावड़े, सुरेश टाकलकर, पंखुड़ी जैन डोषी, मृदुल अग्रवाल, भावना चौधरी, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, भाजपा केसरी आलोक दुबे एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्रम में एक ही दिन में 12 लाख 70 हजार से अधिक पौधे रोपकर गीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आपके सहयोग से अपना नाम किया है। उन्होंने कहा कि हाथी पाला पुल निर्माण हेतु हमारे द्वारा विगत वर्ष में भूमि पूजन किया गया था और आज इसका लोकार्पण किया जा रहा है। इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा हाथी पाला पुल से जवाहर मार्ग को जोड़ने तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गाड़ी अड्डा तक मार्ग निर्माण की घोषणा की गई। इसके साथ ही शहर में 400 करोड़ की लागत से 23 मास्टर प्लान सड़कों का निर्माण किया जाना है इसके टेंडर एवं अन्य कार्य प्रगति रत है, जिसके निर्माण कार्य वर्षा काल के बाद प्रारंभ किये जाएंगे।

हाथीपाला पुल निर्माण कार्य”

जन शकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इन्दौर शहर की विधानसभा क्षेत्र क्र. 03 के अंतर्गत शहर के मध्य क्षेत्र में प्रमुख मार्ग पर पूर्व निर्मित हाथीपाला पुल लगभग 70 वर्ष पुराना होने से पुल की स्थिति अत्यंत जीर्णशीर्ण थी एवं पुल की कुल चौड़ाई केवल 20 फीट होने से पुल पर से वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती थी।

हाथीपाला का नवीन पुल 4 लेन का होकर कुल लम्बाई 125 फीट एवं चौड़ाई 60 फीट है जिसमें पुल के दोनों ओर 4 फीट चौड़ाई के फुटपाथ व सेन्ट्रल मिडियन का निर्माण कार्य एवं पुल के दोनों ओर लगभग 180 फीट लम्बाई में एप्रोच मार्ग का निर्माण किया गया है।

पुल के निर्माण से इन्दौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित जूनी इन्दौर, सरवटे बस स्टेण्ड, चंद्रभागा, जवाहर मार्ग, चंपाबाग, साउथ तोड़ा आदि स्थानों से शहर के मध्य क्षेत्र तक आवागमन में नागरिकों को सुविधा प्राप्त होगी तथा यातायात का आवागमन सुगम होगा।

* पुल की चौड़ाई 60 फीट

* पुल की लम्बाई 125 फीट

* पुल निर्माण की लागत रू. 4.97 करोड

* एप्रोच मार्ग 180 फीट (जूनी इन्दौर एवं जवाहर मार्ग की ओर)

* पुल निर्माण में बाधक प्रायमरी सीवर लाईन, वाटर लाईन, HI/LT इलेक्ट्रीक लाईन व ट्रांसफर्मर शिफ्टींग का कार्य किया गया है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि महापौर जी एवं उनकी टीम द्वारा इंदौर को पर्यावरण संरक्षण के क्रम में नई सौगात दी है। इसके साथ ही इंदौर के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर नया एवं विशाल स्टेशन बनाने की कार्य योजना तैयार की गई है तथा शहर में 21 बड़े एवं छोटे पुल पुलिया का निर्माण कार्य की योजना है। इंदौर विकास कार्य की श्रृंखला में अन्य विकसित शहरों से तेज गति से कार्य कर रहा है।

विधायक राकेश गोलू शुक्ला ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी के नेतृत्व में शहर के विधानसभा तीन में विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं किसी क्रम में आज रुपए 5 करोड़ की लागत से निर्मित हाथी पाला पुल का लोकार्पण किया गया है, पुल निर्माण से इस क्षेत्र से जवाहर मार्ग की ओर जाने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।