लाइटर लेकर पेट्रोल पंप पर पहुँच गया शख्स, स्टंट दिखाकर लगा दी आग

ravigoswami
Published on:

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबो – गरीब घटना सामने आई है। एक शक्श पेट्रोल पंप पर लाइटर लेकर पहुँच गया। इसके बाद युवक पेट्रोल कर्मचारियों को आग लगाने की धमकी देने लगा। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, घटना हैदराबाद की है। सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा सकता है की एक पेट्रोल पंप पर तीन युवक स्कूटी में तेल भरवाने पहुंचे। उस वक़्त पंप पर एक महिला और उसकी बेटी भी पहले से खड़ी थी। इसके अलावा पंप पर और कोई भी मौजूद नहीं था। फुटेज में ये देखा जा सकता है की युवक पेट्रोल पंप कर्मचारी से कुछ बात कर रहा है। इस दौरान युवक के हाथ में पंप कर्मचारी को लाइटर दिखा तो उसे ऐसा लगा की वो नशे में है। ऐसे में कर्मचारी ने युवक को लाइटर जेब में रखने के लिए कहा ताकि कोई दुर्घटना न हो।

कर्मचारी ने बताया की उसके मना करने पर भी युवक नहीं रुका और पेट्रोल पंप को जला देने की धमकी देने लगा। इसके बाद युवक ने आगे बढ़कर लाइटर जलाया और पेट्रोल मशीन को आग लगा दी। आग की वजह से पंप पर अफरा तफ़री मच गई। बता दें की इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। इसके बाद युवक पर पुलिस ने लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।