नवरात्र के पहले दिन भी जनता दर्शन में उमड़ी भारी भीड़, सीएम योगी ने सुनी सबकी समस्याएं, अधिकारीयों को दिए तुरंत समाधान के निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 23, 2025

नवरात्रि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया और फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नवरात्रि का पहला दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। सीएम ने सभी फरियादियों के पास जाकर उनकी बातें सुनीं, जिनमें ज़मीन विवाद और चिकित्सीय सहायता से जुड़े मामले सबसे अधिक थे।

जनता दर्शन में जमीन व मेडिकल केसों की भरमार

जनता दर्शन के दौरान कई फरियादियों ने सीएम के समक्ष जमीन संबंधी परेशानियाँ रखीं। किसी ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो किसी ने आदेश होने के बावजूद कब्जा न मिलने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए और थाने व तहसील स्तर पर नियमित सुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया जाए। इसके अलावा, कई लोग परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग लेकर भी पहुंचे।

सीएम ने उनसे उपचार की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत इस्टीमेट तैयार कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।