सीएम योगी ने छात्र दीपक गुप्ता के माता-पिता से की मुलाकात, परिवार को प्रदान की 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 23, 2025

गोरखपुर में पिछले सोमवार देर रात पशु तस्करों द्वारा मारे गए छात्र दीपक गुप्ता के माता-पिता से मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और दीपक के पिता के कंधे पर हाथ रखकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने तुरंत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। सांसद रवि किशन भी इस दौरान उपस्थित रहे।

गांव से चार किलोमीटर दूर छात्र की खून से सनी लाश बरामद

गांव वालों ने तस्करों का पीछा किया। इस दौरान एक तस्कर की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसमें सवार सभी भाग गए, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटने के बाद कमरे में बंद कर दिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दीपक को खोजने का अभियान शुरू हुआ। जब पुलिस और ग्रामीण तस्करों के भागने के मार्ग पर तलाशी ले रहे थे, तो गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर दीपक की खून से सनी लाश बरामद हुई।

ये है पूरा मामला

पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में सोमवार आधी रात पशु तस्कर दो गाड़ियों से घुस आए और गांव के बाहर दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर दुकान का ताला तोड़ने लगे। दुकान में उनका भांजा सो रहा था, जिसने तुरंत मामा के बेटे दीपक को इसकी जानकारी दी। दीपक स्कूटी लेकर तुरंत दुकान की ओर भागा, उसके पीछे कई ग्रामीण भी दौड़े। भीड़ को देखकर तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया और मौका पाकर दीपक को गाड़ी में खींचकर भाग गए।