लाडली बहनों की चमकेगी किस्मत, 10 वीं किस्त के साथ जल्द मिल सकती है ये 2 बड़ी खुशखबरी!

Share on:

Ladli Bahna Yojana In MP : प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दे कि एमपी की मोहन सरकार इस महीने 10 तारीख की बजाय 1 मार्च को ही लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रही है. हालांकि इस बार भी महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि ही 10 वीं क़िस्त के रूप में डाली जायेगी.

योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना

इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ-साथ सशक्त बनाना चाहती है. इस योजना के माध्यम से एक करोड़ से अधिक महिलाओं को आर्थित स्थिति में मजबूती मिल रही है.

गौरतलब है कि पूर्व सीएम रह चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत 10 जून को पहली किस्त जारी करते हुए की थी, जिसके अंतर्गत महिलाओं के खाते में पहली क़िस्त के रूप में 1 हजार रुपए डाले गए थे. बाद में रक्षाबंधन पर तोहफा देते हुए इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दित्य था, उसके बाद से अब तक हर महीने 1250 रुपए महिलाओं के खाते में डाले जा रहे है.

यहां करे अपना स्टेटस चेक

अगर आप भी लाडली बहना योजना की पात्र है और अपना स्टेटस जानना चाहती है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.govt.in पर जाना होगा. जहां आपको इस योजना संबंधी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

जल्द मिल सकती है ये दो बड़ी खुशखबरी

लाड़ली बहनो से जुडी इस वक्त एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके तहत प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को जल्द ही दो बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि हर महीने मिलने वाले 1250 रुपए की राशि को जल्द ही बढ़ाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर यह भी खबर सामने आ रही है कि यह योजना प्रदेश में बंद नहीं होगी. महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ हर महीने की तरह लगातार आगे भी मिलता रहेगा.