संस्था तुलादान ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान

Share on:

सारंगपुर की सामाजिक संस्था संस्था तुलादान के द्वारा अपना वार्षिक लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया।एवं कोरोना महामारी के लॉक डाउन के दौरान हाइवे पर निकलने वाले राहगीरों की मदद एवं सारंगपुर के जरूरत मंद परिवारों की मदद करने पर कोरोना योद्धाओ का प्रषस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।संस्था तुलादान के संस्थापक आनंद सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि 14 नवम्बर को संस्था तुलादान की स्थापना अपने नाम के अनुरूप जिस किसी का भी जन्मदिन आये वो अपने वजन के बराबर अन्न या अन्य सामग्री तौलकर संस्था में दान कर सकते है जिससे किसी जरूरतमंद परिवार की मदद की जा सके।इसलिए कि गई थी।परंतु अचानक ही सभी के सामने कोरोना महामारी के सामने आने पर लॉक डाउन लगने पर हमें राहगीरों और जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन,मास्क,सेनेटाइजर एवं दवाइयों की व्यवस्था में जुटना पड़ा जिसमे हमे सभी सामाजिक संस्थाओ के साथ विभिन्न समाजजनों एवं लोगो का प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग मिला।जिसके कारण हम 150000 लोगो तक खाने के पैकेट पहुचा पाए।

संस्था तुलादान द्वारा लगातार 75 दिनों तक हाइवे पर केम्प लगाकर राहगीरों को भोजन के साथ ही अन्य व्यवस्थाए प्रदान की गई संस्था तुलादान के द्वारा एक नन्ही बालिका भूमिका त्रिकार के द्वारा लॉक डाउन के दौरान अपने छात्रवृति के पैसे सहयोग में देने के लिए उसका सम्मान किया गया एवं बालिका को सायकल भेंट की गई।संस्था तुलादान ने अपना वार्षिक बजट प्रस्तुत करते हुए लगभग 140 कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया एवं कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट किये गए।जिसमे विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के साथ ही पत्रकार,नगर के युवा एवं वरिष्ठ शामिल थे।


इस अवसर पर अतिथियों में पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अली, रूपल पटेल सादानी, वरिष्ठ अभिभाषक पीएस मंडलोई,ओपी विजयवर्गीय, वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन,पत्रकार प्रदीप जैन, पर्यावरण प्रेमी त्रिकार बाबूजी,नंदकिशोर सोनी एवं पांडे जी ने मंच पर संस्था तुलादान के द्वारा किये गए कार्यो की अपने उदबोधन में प्रशंसा की व कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन के दौरान लोगो को मदद करने पर नेक कार्य के लिए बधाई दी।

उस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चौरसिया,दिनेश पारीक,श्याम सोनी,महेश पाटीदार,अनिल जैन,मनीष माहेश्वरी, अंतरिक्ष पारीक,ध्रुव भल्ला,कमल राठौर, राजेश पुष्पद,सुरेश राठोर,जीतू पाटीदार,सोनू पवार,गौरव शर्मा उमेश गुप्ता,गौरव सक्सेना,लकी सोनी,हिमांशु पवार,नरेंद्र राठौर जितेन सोलंकी,विजय सोनी मनोहर सोनी,महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पुष्पद, शिवनारायण पुष्पद,ईश्वर चौधरी, भगवान पाटीदार,विवेक जैन,रवी सिसोदिया,अंकित जैन,मयंक सक्सेना,अंकित जयसवाल,दिनेश राठौर,राकेश पुष्पद,ओम राधिका,मितेश चोली कार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ सदस्य हरीश सोलंकी ने किया एवं आभार अमित सक्सेना ने व्यक्त किया।