सही इलाज बेहतर तकनीक से होगा टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा 

Share on:

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्वन क्षय दिवस  मनाया गया। हर साल टीबी की बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस  मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। विश्वु क्षय  दिवस पर इस साल की थीम है- यस! वी कैन एंड टीबी!  इसका मतलब है कि हां, हम टीबी का अंत कर सकते हैं। दरअसल भारत का संकल्प है कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त  बनाना है। इंडेक्स हॅास्पिटल छाती एवं श्वास रोग विभाग द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि कैंसर और हृदय रोगों की तरह टीबी भी एक गंभीर बीमारी है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इसके चलते हर साल लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी को लेकर समाज फैली भ्रांतियों को खत्म करने की भी कोशिश करना चाहिए।इसके लिए हमें टीबी की  बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मरीज के सही इलाज बेहतर तकनीक के साथ टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा होगा। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर ने टीबी मुक्त भारत के संकल्प की थीम पर आयोजित कार्यशाला  की सराहना की।

 मरीज को सही समय पर सही जानकारी जरूरी 

मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि किसी भी मरीज को आज सबसे पहले बेहतर परामर्श और इलाज की जरूरत होती है। टीबी के मरीज को सही समय पर सही जानकारी मिलना चाहिए। तभी हम 2025 तक देश को टीबी मुक्त कर सकते है। इसी के साथ टीबी मरीज को पूरी क्लिनिकल डायगोनिस होना भी चाहिए। डॅा.अभिजीत खंडेलवाल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के सपने के लिए सबसे पहले हमें मरीज की सही काउंसलिंग भी करना होगी। आज देश टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए पहले हमें इस बीमारी के बढ़ते आंकड़ों का जानकारी होना चाहिए। बेहतर से बेहतर इलाज करने की तैयारी करना चाहिए।

Also Read : राहुल गांधी की सांसदी जाते ही चुनाव आयोग ने शुरू किया मंथन, अप्रैल में हो सकता है वायनाड में लोकसभा उपचुनाव का ऐलान

आज इंदौर में पिछले वर्ष की तुलना में 12.5 प्रतिशत टीबी मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसके लिए काफी हद तक सरकार द्वारा दी जा रही डायगोनिस की निःशुल्क सेवाएं भी जिम्मेदार है। इंडेक्स हॅास्पिटल में भी टीबी मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इस अवसर पर डॅा.वीके अरोरा,डॅा.आभा पंडित ने भी पीजी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॅा.सोनाली मित्तल, डॅा.नासिर खान,डॅा.ज्ञान प्रकाश,डॅा.मंजूल वाजेपयी,डॅा.राहुल मुखरैया,डॅा,सुकृति श्रीवास्तव,डॅा.सृष्टि गौर आदि उपस्थित थे।