पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग और वर्सटैलिटी के लिए जाने जाते है। अपने हर एक किरदार पर वो अपनी ऐसी छाप छोड़ते है की हर कोई उसे याद रखता है। इन दिनों पंकज त्रिपाठी अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, इस सीरीज में उन्होंने वकील की भूमिका निभाई है। पंकज त्रिपाठी को हर कोई जानता है। उन्होंने कड़े संघर्षों और मेहनत के बल पर आज फिल्मी जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया हैं।
खास बात तो यह है कि मुंबई में हुए आईआईएफए(IIFA) अवार्ड 2022 के दौरान उन्होंने लूडो फिल्म के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया था। इस अवार्ड फंक्शन में वह अपनी फैमिली यानी कि उनकी पत्नी और बेटी भी नजर आए थे। लेकिन इस दौरान उनके अवार्ड से ज्यादा उनकी बेटी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। पंकज पहली बार अपनी बेटी को किसी अवॉर्ड फंक्शन में लेकर गए थे।
Also Read – रियल लाइफ में काफी हॉट हैं फिल्म ‘मोदी जी की बेटी’ की हीरोइन, देखे तस्वीरें
जानकारी के लिए बता दें कि पंकज त्रिपाठी के बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है। आशी लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें बॉलीवुड के खबरों से कोई मतलब नहीं होता है। वह बहुत ही खूबसूरत हैं। अपनी खूबसूरती से वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं। उनकी खूबसूरती ने अवॉर्ड फंक्शन में भी चार चांद लगा दिए थे। एक्टर ने अपनी बेटी की कुछ अनदेखी तस्वीरें डॉटर्स डे पर शेयर की थी।