मध्य प्रदेश के इस शहर में हुआ देश की पहली आधुनिक गौ-शाला का निर्माण, गोबर से बनेगी CNG

ravigoswami
Published on:

एक बार फिर से मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल, देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौ-शाला का प्रदेश के ग्वालियर में निर्माण कार्य पूरा हो गया है और यह शुभारंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस गौशाला में 2 हेक्टेयर एरिया में बायो CNG प्लांट स्थापित किया गया है। इसमें 100 टन गोबर के इस्तेमाल से हर रोज 3 टन तक CNG और 20 टन बेहतरीन क्वालिटी वाला जैविक खाद मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से इस गौशाला का संचालन किया जाएगा।

इस गौ-शाला को बनाने में 32 करोड़ रुपये की लागत लगी है। यह राशि भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से आई है।