प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों तथा अस्थाई हेलीपैड बनाने के संबंध में आयुक्त ने किया निरीक्षण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी 2023 में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत किए जा रहे विकास कार्य एवं संधारण कार्यों के संबंध में बापट चौराहा से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर होते हुए एबी रोड तक चल रहे हैं विभिन्न विकास कार्यो एवं संधारण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read : आयुक्त प्रतिभा पाल ने आगामी बजट की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत किए जा रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के संबंधित हों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए लोहा मंडी के पास रिक्त प्लॉट पर अस्थाई हेलीपैड निर्माण के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।