आयुक्त ने रैन वॉटर हावेस्टिंग कार्य को लेकर की समीक्षा बैठक, 10 सितम्बर तक लक्ष्य पूरा करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाए जा रहे भू जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वॉटर हावेस्टिंग के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, भवन अनुज्ञा प्रमुख अनुप गोयल, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त भवन अधिकारी, समस्त भवन निरीक्षक, एनजीओ प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर का भू-जल स्तर नीचे जा रहा है, हमारा प्रयास होगा कि वर्षाकाल के दौरान वर्षा जल का किस प्रकार से संरक्षण व संग्रहण कर सकते है, इस हेतु आवश्यक रैन वॉटर हॉवेस्टिंग सिस्टम/युनिट का निर्माण किये जाने हेतु शहर में 1 लाख रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक शहर में 91,898 से अधिक रैन वॉटर होवस्टिंग युनिट लगाई गई है। जिनमें शहर के धार्मिक स्थल भी शामिल है, जिसमें मंदिरो में 97, मस्जिद में 84, गुरूद्वारे में 38, चर्च मंे 75 व अन्य धार्मिक स्थलो पर भी रैन वॉटर हावेस्टिंग लगाये गये है साथ ही शहर मेें स्थित 70467 अपार्टमेंट, 60 बैंक, 418 सेंटर, 3963 कमर्शियल इस्टेबलिशमेंट, 690 एज्युकेशन इंस्टीटयुट, 128 उद्यान, 194 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, 12640 घरो में, 1001 व्यवसायिक भवन व अन्य स्थानो में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य पूर्ण किया गया है।

Must Read- Weather Update: 24 घंटे में इंदौर-उज्जैन सहित यहां हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण के तहत शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये, आगामी 10 सितम्बर तक शेष स्थानो पर रैन वॉटर हावेस्टिंग लगाकर 1 लाख के लक्ष्य प्राप्ति के लिये समस्त झोनल अधिकारी को दिये गये। आयुक्त पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह अपने झोन/वार्ड क्षेत्र के पार्षदो व जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भू जल संरक्षण अभियान के तहत रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के शेष रहे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सहयोग ले और जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिको से चर्चा करे और उन्हे रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये अनुरोध करे।