ताई से की मुख्यमंत्री ने मुलाकात, कहा – आप सुझाव देते रहिए, हम उस पर अमल करेंगे

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : रविवार को इंदौर में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया गया। जिसमे शिरकत करने प्रदेश के तमाम बने नेताओं के साथ देश के गृहमंत्री अमीत शाह भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस दौरान शहर में मौजूद रहे।

बता दें कि, आज इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और 12 लाख पेड़ लगाकर इंदौर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दर्ज किया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ शहरवासियों ने भी पेड़ लगाने में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं इंदौर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से उनके निवास पर भेंट की। इस मुलाकात में ताई ने अमरवाड़ा की जीत की बधाई दी और मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाई और कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन काफी मजबूत है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है।

ताई ने प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने के जारी अभियान पर भी चर्चा की और कहा कि मैं अब राजनीति में सक्रिय नहीं हूं, लेकिन सुझाव देना होते हैं, वह देती हूं। इंदौर के पर्यावरण संरक्षण के मामले में भी मैंने पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ताई आप हमारी वरिष्ठ हैं। आप सुझाव देते रहिए। हम उस पर अमल करेंगे।