द बॉडी शॉप (The Body Shop) इस वैलेंटाइन डे पर लेकर आया अपना आकर्षक गिफ्टिंग कलेक्‍शन

Suruchi
Updated on:

वैलेंटाइंस डे आने वाला है और अगर आप अपनी त्‍वचा की देखभाल पसंद करते हैं या अपने प्रियजनों को अच्‍छी त्‍वचा का उपहार देना चाहते हैं, तो ब्रिटेन के अंतर्राष्‍ट्रीय पर्सनल केयर ब्राण्‍ड द बॉडी शॉप के पास हर बजट के लिये बहुत कुछ है। सस्‍टेनेबिलिटी और उचित व्‍यवहार पर पैनी नजर के साथ द बॉडी शॉप के उत्‍पाद क्रूरता से 100% मुक्‍त हैं और लगभग सभी की पैकेजिंग को रिसाइकल किया जा सकता है।

वैलेंटाइंस डे के लिये ब्राण्‍ड अपनी गिफ्टिंग रेंज लेकर आया है और यह रेंज ऐसे लोगों को जरूर खुश करेगी, जो पर्यावरण में योगदान देने की मजबूत इच्‍छा के साथ पर्सनल केयर को लेकर भी काफी सचेत हैं। हम इस ब्राण्‍ड के उचित दामों वाले कुछ कलेक्‍शंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें आप इस वैलेंटाइंस डे पर अपनी या अपने प्रियजनों की खुशी के लिये चुन सकते हैं:

1. स्‍वीटेस्‍ट स्‍ट्रॉबेरी हार्ट गिफ्ट बॉक्‍स। 1,395 रुपये में

यह ऐसे हर व्‍यक्ति के लिये बेरी का एक अच्‍छा सरप्राइज है, जिसे फलों की सुगंध वाले, ताजी और रसीली स्‍ट्रॉबेरी से बने उत्‍पाद पसंद हैं। स्‍वीटेस्‍ट स्‍ट्रॉबेरी हार्ट गिफ्ट बॉक्‍स स्‍ट्रॉबेरी लिप बटर, स्‍ट्रॉबेरी बॉडी बटर और स्‍ट्रॉबेरी हैण्‍ड क्रीम के साथ आता है, जोकि सिर से पैर तक आपकी सौम्‍य देखभाल की गारंटी देता है। य‍ह गिफ्ट बॉक्‍स पूरा पोषण देने के अलावा स्‍थानीय समुदायों, खासकर घाना की महिलाओं की मदद भी करता है, क्‍योंकि बॉडी बटर और हैण्‍ड क्रीम अफ्रीकी देश के कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड शिया बटर द्वारा हाथ से बनाये जाते हैं।

Also Read: 6 महीने तक ताजा रखा जा सकेगा मां का दूध, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए, भोपाल AIIMS में शुरू हुआ ‘मिल्क बैंक’

इसके अलावा, बॉडी बटर टब 100% रिसाइकल किये जाने वाली प्‍लास्टिक से बना है, जिसमें बेंगलुरु की गलियों से लिया गया कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड रिसाइकल्‍ड प्‍लास्टिक शामिल है। प्‍लास्टिक्‍स फॉर चेंज के साथ द बॉडी शॉप की भागीदारी कचरा बीनने वालों को उचित मूल्‍य और कामकाज की बेहतर स्थिति प्रदान करने में मदद करती है। यह पैकेजिंग एफएससी से प्रमाणित भी है और इसे रियूज तथा रिपर्पज किया जा सकता है।

बॉक्‍स में क्‍या है?
● स्‍ट्रॉबेरी लिप बटर 10 एमएल
● स्‍ट्रॉबेरी बॉडी बटर 50 एमएल
● स्‍ट्रॉबेरी हैण्‍ड क्रीम 30 एमएल

लिंक: : https://www.thebodyshop.in/the-sweetest-strawberry-heart-gift-box/p/p001468

2. क्‍लीन एण्‍ड ग्‍लीम टी ट्री स्किनकेयर गिफ्ट सेट। 1,495 रुपये में
क्‍या आप त्‍वचा के दाग-धब्‍बों से चिंतित हैं? द बॉडी शॉप का क्‍लीन एण्‍ड ग्‍लीम टी ट्री स्किनकेयर गिफ्ट सेट आपकी चिंताओं और दाग-धब्‍बों को धो डालेगा और आपको एकदम शुद्ध, चमकदार और साफ त्‍वचा मिलेगी। इस दमदार टी ट्री रूटीन को केन्‍या के पर्यावरण-अनुकूल स्रोत कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड टी ट्री ऑयल से बनाया गया है। इससे आय के कम अवसरों वाले ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों के सैकड़ों छोटे किसानों को उचित दाम, कामकाज की बेहतर स्थिति और स्‍थायी आय देने में मदद मिलती है।

बॉक्‍स में क्‍या है?

● टी ट्री क्‍लीयरिंग मैटीफाइंग टोनर 60 एमएल
● टी ट्री ऑयल 10 एमएल
● टी ट्री स्किन क्‍लीयरिंग फेस वाश 60 एमएल

लिंक: https://www.thebodyshop.in/clean-gleam-tea-tree-skincare-gift/p/p131005?isSearched=true

3. स्‍मूथ एण्‍ड सूद शेविंग किट। 2,895 रुपये में
खासकर आज के मर्द के लिये बनी द बॉडी शॉप की स्‍मूथ एण्‍ड सूद शेविंग किट के उत्‍पादों में मेका रूट और एलोवेरा की अच्‍छाई है, जो एकदम चिकना और साफ शेव देती है। इसके अलावा, स्‍थायी चिकनापन देने वाले यह उत्‍पाद मैक्सिको के कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड के ऑर्गेनिक एलोवेरा से बने हैं। इससे वर्षावनों के पास रहने वाली स्‍थानीय महिला किसानों की मदद होती है और पर्यावरण पर असर लगभग नहीं होता है, क्‍योंकि पैकेजिंग एफएससी से प्रमाणित है और व्‍यापक आधार पर रिसाइकल हो सकती है।

बॉक्‍स में क्‍या है?

● मेका रूट एण्‍ड एलो शेविंग जेल 150 एमएल
● मेका रूट एण्‍ड एलो पोस्‍ट शेव जेल 160 एमएल

लिंक: https://www.thebodyshop.in/gifts/view-all-gifts/smooth-soothe-shaving-
kit/p/p0001428/?isSearched=true

4. रिफ्रेशिंग एंड अपलिफ्टिंग व्‍हाइट मस्‍क फ्लोरा ड्यूओ। 2,535 रुपये में

जिन्‍हें आनंद प्रदान करने वाली फ्रैगरेंसेस पसंद हैं, उनके लिये व्‍हाइट मस्‍क फ्लोरा ड्यूओ सबसे बढ़िया उपहार है। ड्यूओ के उत्‍पाद ताकत और ताजगी देने वाली एक नई फ्रैगरेंस के साथ आपको सिर से पैर तक ऊर्जा से भर देंगे। इससे द बॉडी शॉप के कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड पार्टनर्स को सहयोग भी मिलता है। इसके भीतर एक छोटा-सा कार्ड है, जिसे हमारे कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड पार्टनर गेट पेपर इंडस्‍ट्री (जीपीआई) ने हाथ से बनाया है और पैकेजिंग एफएससी से प्रमाणित है, जिसे रिसाइकल किया जा सकता है।

बॉक्‍स में क्‍या है?
● व्‍हाइट मस्‍क® फ्लोरा फ्रैगरेंस मिस्‍ट 100 एमएल
● व्‍हाइट मस्‍क® फ्लोरा शॉवर जेल 250 एमएल
● कम्‍युनिटी ट्रेड फेयर कार्ड

लिंक: https://www.thebodyshop.in/gifts/view-all-gifts/refreshing-uplifting-white-musk-flora-
duo/p/p0003856/?isSearched=true

5. हाइड्रेटिंग एण्‍ड प्रोटेक्टिंग हेम्‍प गिफ्ट सेट। 4,995 रुपये
लगातार हाइड्रेशन की जरूरत वाली सूखी त्‍वचा वालों के लिये द बॉडी शॉप का हाइड्रेटिंग एण्‍ड प्रोटेक्टिंग हेम्‍प गिफ्ट से एक बेहतरीन तोहफा है, जो अच्‍छी                 देखभाल और पोषण देगा। इसके अलावा, गिफ्ट बैग के हेम्‍प प्रोडक्‍ट्स ऐसी जूट से बने हैं, जिसे रियूज और रिपर्पज किया जा सकता है।

बॉक्‍स में क्‍या है?
● हेम्‍प बॉडी बटर 200 एमएल
● हेम्‍प हैण्‍ड प्रोटेक्‍टर 100 एमएल
● हेम्‍प शॉवर ऑयल 250 एमएल

लिंक: https://www.thebodyshop.in/gifts/view-all-gifts/hydrating-protecting-hemp-gift-
set/p/p001462/?isSearched=true

तो इंतजार किस बात का? द बॉडी शॉप की वेबसाइट (https://www.thebodyshop.in) पर जाएं या देश में इसके 200 से ज्‍यादा में से किसी भी स्‍टोर पर जाएं और इस वैलेंटाइंस डे पर अपने या अपने प्रियजनों के लिये खरीदारी करें।

Source : PR 

Also Read: Skin Care Tips : चेहरे की झुर्रियों और झाइयों को कम कर देगा शहद का ये नुस्खा, 45 की उम्र में दिखेगी जवां