2023 से धोखाधडी के अपराध में फरार आरोपी धराया, क्राईम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाई

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा धोखाधडी एवं संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अपराध शाखा के धोखाधडी के अपराध में पुर्व में गिरफ्तार आरोपी दीपक मद्दा उर्फ दीलिप सिसौदिया का फरार साथी छुपकर फरारी काट रहा है । मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति रोका जिससें नाम पता पुछते आरोपी ने अपना नाम (1).प्रकाश गिरी पिता स्व शंकर गिरी उम्र 75 निवासी कालानी नगर इंदौर हाल समर्थ ड्रीम सिटी इंदौर का होना बताया ।

जिसने पुछताछ में बताया कि गिरफ्तारी के डर से मैने मथुरा, हरिद्वार, होशंगाबाद, ओमकारेश्वर, खरगोन में अपने अन्य साथी की मदद से फरारी काटी है । आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।