‘एक पेड़ मां के नाम’ में जुड़े थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे

Shivani Rathore
Published on:

थैलीसीमिया ग्रुप की डॉ रजनी भंडारी ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित अभय ने अपनी माँ कृष्ण मालवीय, पीयूष ने भारती चौहान रेहान ने सुल्ताना पूर्णिका ने दीपमाला योग ने किरण यादव जिया ने बबलू वैदिक ने सोनू वैष्णव के साथ पेड़ लगाये.

ग्रुप ने इन बीमार बच्चो को भी इस अभियान से जोड़ा आज चाचा नेहरू में आय तीस बच्चो ने अपनी अपनी माँ के साथ तीस पौधे लगाये सभी को एक एक छाता और केडबुरी दी गई.

हॉस्पिटल के दिलीप संजय अरविंद बालकिशन का विशेष सहयोग रहा. ग्रुप की पूर्णिमा प्रेरणा फ़रीदा कांता अंजुल फ़िरदौस पुष्पलता और पदमा ने भी पेड़ लगाये. डॉ रजनी भंडारी के नेतृत्व में ये गतिविधि की गई.