आतंकियों ने सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर साधा निशाना, दो जवान घायल

Akanksha
Published:

श्रीनगर। आतंकियों के हमले की खबरें हर दिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम के मंजगाम इलाके में आतंकियों ने हमला किया है। बता दें कि, पुलिस की नाका पार्टी को निशाना बनाकर किए गए हमले में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ: MP News : शर्मसार हुई मानवता, महिला को डायन समझ निर्वस्त्र कर पीटा, ये है पूरा मामला

वहीं, इससे पहले श्रीनगर के सफाकदल इलाके में आतंकियों ने सात अक्टूबर की देर शाम को ग्रेनेड हमला किया था। यह हमला बारीपोरा ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ कैंप के बाहर हुआ था। खास बात ये रही कि हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठनों ने एक हिटलिस्ट बनाई है, जिसमें घाटी के 90 से अधिक लोग हैं। आतंकियों की हिटलिस्ट में कुछ पत्रकार भी हैं। वहीं कश्मीरी पंडित समुदाय की सबसे बड़ी संस्था पनुन कश्मीर के अध्यक्ष वीरेंद्र रैना ने कहा कि गैर मुस्लिमों पर हमले 1990 के उस दौर की याद दिलाता है जहां निहत्थे लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा जाता था। जो कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का कारण बना। उन्होंने कहा कि सरकार को पंडितों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।