आतंकियों की साजिश नाकामयाब, ऑयल टैंकर को उड़ाने का था प्लान

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले 40 दिन के अंदर चौथा टेरर मॉड्यूल पकड़ा गया है। जिसके बाद अब पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस आतंकी मॉड्यूल का संचालन कर रही थी। इस खुलासे के बाद पता चला कि ऑयल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी।

ALSO READ: गुजरात: कल 27 MLA लेंगे शपथ, कैबिनेट में शामिल होंगे नए चेहरे!

गौरतलब है कि, बीते दिन देश के अलग-अलग इलाको से 6 आतंकवादी गिरफ्तार हुए थे। जिसमे से पाकिस्तान बेस्ड दो आतंकी जिनमें एक सिख आतंकी और एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर भी शामिल है, उनके खिलाफ अजलाना पुलिस स्टेशन में नामजद FIR की गई है। पाकिस्तान से संचालित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह और पाकिस्तानी नागरिक कासिम का FIR में है। ये दोनों ही इस साजिश के मुख्य मास्टरमाइंड थे। इन दोनों के इशारे पर पंजाब से टेरर मॉड्यूल चला रहे 5 आतंकियों में से 4 को बुधवार और 1 कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दें कि, अजनाला से बुधवार को गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों को किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर ऑयल टैंकर में ब्लास्ट करके ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान लेने और नुकसान पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। 8 अगस्त 2021 को अजनाला पुलिस को एक जानकारी मिली थी कि अजनाला में एक पेट्रोल पंप पर एक लावारिस ऑयल टैंकर में आग लगी है। उस आग पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया था, लेकिन इस पूरे मामले में आग लगने की घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी।

साथ ही फुटेज में पता चार अनजान लोग उस ऑयल टैंकर को पेट्रोल पंप के नजदीक रात 11 बजे पार्क करके वापस जाते हुए दिखाई दिए। रात 11:19 पर ये लोग वापस लौटे और ऑयल टैंकर में कुछ संदिग्ध सामान फिट करने के बाद रात 11:29 पर अचानक वापस चले गए थे। इसके सिर्फ 1 मिनट बाद ऑयल टैंकर में हल्का विस्फोट हुआ और आग लग गई।

इन 4 लोगों की गिरफ्तारी के साथ बड़ा खुलासा हुआ कि आतंकियों ने 8 अगस्त को इस ऑयल टैंकर के माध्यम से बड़ा विस्फोट करने की तैयारी की थी। जानकारी ये भी मिली है कि अजनाला के रहने वाले गुरमुख नाम के आतंकी को जालंधर-अमृतसर हाईवे से 6 अगस्त को आईईडी लगा टिफिन बम मिला था।