सिरफिरे पुलिसकर्मी का बीच सड़क पर आतंक, रास्ता जाम कर किया हंगामा

Ayushi
Updated on:

भोपाल : हुजूर विधानसभा क्षेत्र में सिरफिरे पुलिस कर्मी का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, नशे की हालत में पुलिसकर्मी ने इंदौर भोपाल हाइवे (Indore Bhopal Highway) पर जाम कर दिया। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर गदर किया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के हंगामे से खजूरी क्षेत्र में 1 किलोमीटर तक जाम लग गया। उसने चार्टर्ड बस रोककर ड्राइवर से गाली गलौज भी की।

रोंग साइड जाने के लिए पुलिसकर्मी ने कार को बीच सड़क पर लगाकर बस को पीछे करने पर पुलिसकर्मी लगातार अड़ा रहा। दरअसल, खजूरी सड़क थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में हंगामा किया।जिसका वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़े – Indore News: कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक, विधायक शुक्ला ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, रहवासियों और बस ड्राइवर के समझाने पर भी नशे में धुत सिरफिरा पुलिसकर्मी नहीं माना। ऐसे में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने नशे में धुत पुलिसकर्मी की बीच सड़क से गाड़ी हटाई। उसके बाद पुलिस के सहकर्मियों ने ट्रैफिक क्लियर करवाया। पुलिसकर्मी की इस हरकत से 1 घंटे तक जनता काफी ज्यादा परेशान हुई।