गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में अवैध खनन माफियाओं का दबंगई सामने आई है। शनिवार को, खनिज विभाग की टीम जब पार्वती नदी किनारे अवैध रेत उत्खनन रोकने गई थी, तो माफियाओं ने उन पर पथराव कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन टीम को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।
बता दें कि, बीनागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बापचा लहरिया गांव में शनिवार को पार्वती नदी किनारे अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक लोडर जब्त कर लिया, जैसे ही टीम लोडर को अपने साथ ले जा रही थी, माफियाओं ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
माफियाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, पथराव किया और गाड़ी में तोड़फोड़ कर लोडर छुड़ा लिया। खनिज विभाग ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी माफियाओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग माफियाओं के बढ़ते हौसले से डरे हुए हैं।