Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है जो गोरी से गोरी लड़कियों की भी काली होती है?

Simran Vaidya
Published on:

Intresting Gk Questions: यदि आप भी IAS या upsc अधिकारी बनने का सपना लिए प्रतियोगी एग्जाम की योजना बना रहे हैं और रात दिन इसके अभ्यास में लगे हैं, तो ये महत्वपूर्ण खबर आपके लिए हैं।दरअसल हमारे देश के अधिकांश युवाओं का ये ड्रीम होता है। वो ऑफिसर बनकर सोशल वर्क करना चाहते हैं। आज प्रत्येक व्यक्ति या शख्स का ये अरमान अज्ञानता के चलते पूरा नहीं हो पाता, ये एग्जाम तीन चरणों में पूर्ण होती है। साथ ही ये एग्जाम तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू तीन राउंड होते हैं।

Upsc exam में इंटरव्यू का चरण सबसे हार्ड माना जाता है। साथ ही इस फैज के बीच इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स के साक्षात्कार चरण के दौरान कैंडिडेट्स से काफी ज्यादा घुमावदार और रहस्यमय पेचीदे और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू उम्मीदवारों की मानसिक स्थिति देख और समझदारी का परीक्षण करने के लिए भी कराया जाता है। आज हम इस न्यूज में आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर हाजिर हुए हैं। यदि आप upsc की योजनाओं को बना रहे हैं तो आपके एग्जाम को लेकर काफी कारगर सिद्ध साबित हो सकते हैं।

Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है जो गोरी से गोरी लड़कियों की भी काली होती है?

इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं –

सवालः चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाबः गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है.

सवालः कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाबः नार्वे

सवालः एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाबः जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं.

सवालः केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?
जवाबः गुजरात और महाराष्ट्र

सवालः यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाबः लड़क ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा.

सवालः वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाबः छिपकली

सवाल 1 का जवाबः उसके बाल