Interesting Gk question : बताओ वो ऐसी कौन-सी चीज हैं, जो 500 रूपए में आती है और हम जीवनभर बैठकर खाते है?

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk question : सामान्य ज्ञान अर्थात जनरल नॉलेज आज के दुनियाभर में काफी ज्यादा प्रचलित हैं। आज के दौर में हर शख्स इस पढ़ना और इसके आंसर देना पसंद करता है। आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी GK से संबंधित कई प्रश्न हमेशा वायरल होते रहते है। आज के युवा गवर्नमेंट जॉब की पिपरेशन के लिए भी कई प्रश्नों का अभ्यास दिन रात करते रहते हैं। इन्‍हीं सब विषयों को जहन में रखकर आज हम सामान्य वर्ग के लोगों के ज्ञान में बढ़ावा हेतु जनरल नॉलेज के प्रश्नों की सीरीज प्रारंभ करने जा रहे है।

इस सीरीज में आपको सामान्य ज्ञान से संबंधी ऐसे क्वेश्चन और उनके आंसर मिलेंगे, जो आपका दिमाग तक चकरा सकते हैं, शायद ही आओनेबीन सवालों को इससे पूर्व कहीं सुना हों। इन प्रश्नों को अपने फ्रेंड्स से पूछकर आप उनके साथ IQ गेम या ब्रेन का परीक्षण हेतु भी गेम खेल सकते है। जहां आप जान सकते हैं कि आपको समूह में आपके मित्रों को और घर परिवार के मेंबर को जनरल नॉलेज के बारे में कितना पता हैं।

Interesting Gk question : बताओ वो ऐसी कौन-सी चीज हैं, जो 500 रूपए में आती है और हम जीवनभर बैठकर खाते है?

जवाब – इस सवाल का जवाब नीचे इमेज में दिया गया है।

सवाल 1 – आखिर नींबू पानी पीने से कौन सा रोग ठीक होता है?
जवाब 1 – नींबू पानी पीने से कब्ज की बिमारी ठीक होती है.

सवाल 2 – किस जीव का एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है?
जवाब 2 – दरअसल, वो जीव कोई और नहीं गिलहरी ही है, जिसका एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है.

सवाल 3 – ऐसा कौन सा जीव है, जो गुफा से निकलने के बाद हमेशा बाई तरफ मुड़ता है?
जवाब 3 – बता दें कि चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडता है.

सवाल 4 – बताएं हर सेकेंड में कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 – दरअसल, हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 – हमारे शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी कौन सी होती है?
जवाब 5 – इंसान के शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी जीभ है.

सवाल 6 – ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब 6 – बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग (Ostrich) की आंखे उसके दिमाग से बड़ी होती हैं.

सवाल 7 – दुनिया के किस देश को कंगारुओं का देश कहा जाता है?
जवाब 7 – वो देश कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया है, जिसे कंगारुओं का देश कहा जाता है.

सवाल 8 – भारत के किस राज्य के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं?
जवाब 8 – भारत के उत्तरपूर्व में बसा राज्य नागालैंड ही वो जगह है, जहां के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं.

सवाल 8 – ऐसी कौन सी चीज है धोने के बाद गंदी हो जाती है?
जवाब 8 – पानी

आज के सवाल का जवाब हैं – कुर्सी