बॉयफ्रेंड Karan Kundrra के साथ शादी के सवालों से परेशान Tejasswi Prakash ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा ‘मुझे नहीं पता है, मुझे नहीं पूछो ना’

pallavi_sharma
Published on:

नागिन फेम तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. तेजस्वी और करण कुंद्रा बिग बॉस 15 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है. वह अक्सर शादी को लेकर दोनों से सवाल पूछते रहते हैं. अब तेजस्वी ने करण कुंद्रा के साथ शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. तेजस्वी ने अपनी और करण की शादी को लेकर सवाल का जवाब बहुत ही मजेदार अंदाज में दिया है. इसके साथ ही उन्होंने उन लड़कियों को सलाह दी है जिनसे शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं.

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में ही शादी के सवाल का जवाब फैंस को दे डाला है. सोशल मीडिया पर एक रील बहुत वायरल हो रहा है. इसी रील पर तेजस्वी ने वीडियो बनाया है. तेजस्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

तेजस्वी ने दिया मजेदार जवाब
वीडियो में तेजस्वी मुझे नहीं पता है, मुझसे मत पूछो ना गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. उस वीडियो पर लिखा है- ‘पैपराजी- शादी कब होगी?’  तेजस्वी के पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘वेट मैं बताता हूं.’ तेजस्वी ने भी कमेंट किया- ‘सनी से पूछो उसे पता है.

 

तेजस्वी और करण की मुलाकात बिग बॉस में ही हुई थी. जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों डेट कर रहे हैं. तेजस्वी और करण साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं.