आखिर क्यों प्रभास को अपना पल्लू देती नज़र आई कृति सेनन? देखे वायरल वीडियो

pallavi_sharma
Updated on:

साउथ सुपरस्टार प्रभास को कौन नहीं जानता, प्रभास ने अपनी एक्टिंग के बल पर कई सुपर हिट फिल्मे दी है, बाहुबली से अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले प्रभास इन दिनो बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लकर चर्चाओं में चल रहे हैं. लोगों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. वहीं मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर लोगों की उत्सुक्ता और भी बढ़ा दी है. 2 अक्टूबर को भगवान राम की नगरी अयोध्या से इसका टीजर रिलीज किया गया, जिसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच प्रभास और कृति सेनन की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कृति ने दिया अपना पल्लू

अयोध्या में टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार, प्रभास और कृति सेनन मौजूद रहे. वहीं इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभास को पसीना आ रहा है और वो अपने हाथों से उसे पोंछ रहे हैं. तभी मुस्कुराते हुए कृति प्रभास को अपना दुपट्टा बढ़ाती हैं. हालांकि प्रभास ने इस पर कुछ खास रिएक्ट नहीं किया और दूसरी बार भी उन्होंने अपने हाथों से ही पसीना पोंछा. बहरहाल, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को कृति सेनन का ये अंदाज़ बेहद ही पसंद आ रहा है.

आदिपुरुष रामायण पर आधारित एक फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं कृति सेनन सीता के रोल में हैं. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भी हैं जो लंकेश यानी रावण का किरदार निभा रहे हैं.

कब रिलीज हो रही है फिल्म

टीजर में भगवान राम के किरदार में प्रभास का अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही अब लोग इस फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड है. हालांकि लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. आदिपुरुष  12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.