राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, गुजरातियों को बताया ठग, मानहानि का मुकदमा दर्ज

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की बीतें दिनों मानहानि के मामले के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की विवादित टिप्पणी अब उनके गले का फांस बन गई हैं। उनके खिलाफ अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में केस दायर किया गया है। तेजस्वी ने गुजरातियों को ठग बताया था। सुनवाई 1 मई को होगी। उपमुख्यमंत्री पर बुधवार को यहां की एक अदालत में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मीडिया के समक्ष दिए गए बयान में पूरे गुजराती समुदाय को ‘ठग’ कहा गया है, जो सभी गुजरातियों की सार्वजनिक रूप से मानहानि करता है और उन्हें अपमानित करता है। गौरतलब है, सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी हरेश मेहता ने भारतीय दंड संहिता की धारा-499 और 500 (आपराधिक मानहानि से जुड़ी) के तहत राष्ट्रीय जनता दल (RLD) नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
Also Read : लग्जरी कार छोड़ Sara Ali Khan ने किया मेट्रो में सफर, पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – ‘मुंबई मेरी जान ‘
संबंधित खबरें -
बता दें, तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था ‘दो ठग हैं ना, जो ठग हैं। आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। और उनकी ठगी को माफ किया जाएगा।’ एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा लेकर अगर फिर भाग जाएगा तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? अगर ये भाजपाई ही भाग जाएं तो क्या होगा। आप सभी जानते हैं कि इन लोगों के कितने दोस्त, यार हैं जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं। लेकिन इनके लिए तो ‘तोता’ (सीबीआई) नहीं निकलता है। वहीं विपक्ष इन दिनों आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट रहा है।