एशिया कप के बाद अब क्रिकेट के प्रेमियों को वर्ल्ड कप का इंतजार है। एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर आठवीं बार खिताब पर अपना कब्जा किया है। अब 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत भी होने वाली है। लेकिन इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है।
जिसका आगाज 24 तारीख से हो रहा है। भारतीय खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से काफी शानदार खेल देखने को मिलेगा आपने देखा हुआ कि हर बार वर्ल्ड कप से पहले जर्सी में परिवर्तन किए जाते हैं। ऐसे में हाल ही में एडिडास की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है।
जिसमें इंडिया की नई जर्सी बताई गई है। इस वीडियो में विराट कोहली रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप मुकाबले की बात की जाए तो भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ में ही होना है इसके बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को होगा। बता दें कि, 12 साल बाद एक बार फिर भारत को मेजबानी मिली हैं
1983 ignited the spark.
2011 brought in glory.
2023 marks the beginning of #3KaDream. pic.twitter.com/1eA0mRiosV— adidas (@adidas) September 20, 2023
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।