टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन द्वारा 74वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया

Share on:

Indore: टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 14 जुलाई 1950 को टीपीए की स्थापना प्रथम अध्यक्ष सीए सुमन भाई शाह एवं सचिव बीडी मोलसरिया के द्वारा की गई उस समय शहर में सिर्फ 20 कर सलाहकार ही थे l वर्ष 1961 में आयकर भवन के कक्ष में तत्कालीन आयकर आयुक्त आर.डी.शाह के सानिध्य में बार रूम एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ l तब से लेकर आज तक यह छोटा सा पौधा आज एक 700 सदस्यों के साथ विशाल वट वृक्ष का रूप ले चूका है l

एसोसिएशन अपने सदस्यों के हित में नियमित रूप से स्टडी सर्कल मीटिंग आयोजित करता है जिसमें वरिष्ठ कर सलाहकारों तथा प्रतिभावान युवा साथियों द्वारा कर कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों, संशोधनों एवं न्यायिक निर्णयों की समीक्षा की जाकर कर कानूनों का बारीकी से परिचय कराया जाता है l करदाताओं की कठिनाइयों एवं करारोपण सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव शासन को सफलतापूर्वक प्रेषित करने में टीपीए अग्रणी भूमिका में रहा है l कर विभागों के साथ संयुक्त होली मिलन एवं दीवाली मिलन समारोह के आयोजन के साथ साथ सेवा कार्यों में भी टीपीए प्रभावी भूमिका निभा रहा है l

मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने कहा कि सभी पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यकारी समितियों ने इस छोटे से पौधे को सींचा, सहेजा और पुष्पित पल्लवित किया जिसका ही परिणाम है कि आज टीपीए को देश की अग्रणी प्रोफेशनल बॉडीज़ के समकक्ष सम्मान प्राप्त है। सीए शर्मा ने कहा कि संस्था का 74वां स्थापना दिवस परंपरागत रूप से इस वर्ष भी मनाया गया l इस वर्ष की थीम सेवा कार्य रखी गई जिसमें सदस्यों द्वारा महेश दृष्टिहीन कल्याण केंद्र पर विद्यार्थियों को ब्रेन लिपि एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गयाl इसके पश्चात् श्री गुरूजी सेवा न्यास के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात स्कीम नंबर 140 में वृक्षारोपण किया गया l

सायं 5 बजे टीपीए हाल में मंचीय कार्यक्रम किया गया जिसमें सेवा क्षेत्र में अग्रणी सदस्यों एडवोकेट महेश अग्रवाल, सीए महेश सोलंकी, सीए एस. एन. गोयल तथा सुधीर मालवीय का सम्मान अभिनन्दन पत्र, शॉल श्रीफल प्रदान कर किया गया l इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट एडवोकेट महेश अग्रवाल ने कहा कि टीपीए एक संस्था नहीं एक मिशन है तथा इस संस्था से जुड़कर निश्चित ही सदस्यों का समग्र बौद्धिक व मानसिक विकास होता है l पास्ट प्रेसिडेंट सीए एस.एन.गोयल ने कहा कि स्वयं के लिए हर व्यक्ति कार्य करता है l ‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई; इस सूक्ति के साथ व्यक्ति को अपने साथ साथ समाज की भी चिंता करना चाहिए l वरिष्ठ सीए महेश सोलंकी ने कहा कि “मानव सेवा ही माधव सेवा” इसी भाव के साथ व्यक्ति को अपने दैनन्दिनी के कार्यों को नियोजित करना चाहिए l

उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य व्यवस्था उपलब्ध करना है तथा इन्ही उपलब्ध व्यवस्थाओं में भारत कैसे सुदृढ़ राष्ट्र बन सके इसकी चिंता करना यहीं के नागरिकों का प्रथम दायित्व है l सुधीर मालवीय ने कहा कि हम जब यह ठान लेंगे कि हम जो भी कार्य कर रहे हैं वो पूरी लगन और परफेक्शन के साथ करेंगे तो ही हमें मनचाहा परिणाम प्राप्त हो सकेगा l टीपीए को सहयोग प्रदान करने पर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए मौसम राठी, पूर्व अध्यक्ष सीए आनंद जैन तथा सीआईआरसी सेक्रेटरी सीए कीर्ति जोशी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए l इस अवसर पर वर्ष 2021-23 के बीच बने नए सदस्यों को सदस्य्ता प्रमाण पत्र वितरित किये गए तथा टीपीए खेलों के विजिताओं को पुरुस्कार प्रदान किये गए l

सञ्चालन मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने किया तथा धन्यवाद् अभिभाषण सीए कीर्ति जोशी ने दिया l इस मौके पर सीए प्रमोद गर्ग, सीए सोम सिंहल, सीए कृष्ण गर्ग, सीए अभिषेक गांग, सीए दीपक माहेश्वरी, सीए मनोज गुप्ता, सीए अजय सामरिया, सीए नवीन खंडेलवाल, एडवोकेट गोविन्द गोयल, सीए सुनील पी जैन, सीए स्वप्निल जैन, सीए भरत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे l

भवदीय
सीए अभय शर्मा
मानद सचिव
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर
9827067732