Tata Hitachi ने आज बिलासपुर में लॉन्च किया 5-टन व्हील लोडर जैडडब्ल्यू 225, जापानी तकनीक से भारत में बनी

Share on:

रायपुर/बिलासपुर : टाटा हिताची ने आज बिलासपुर में अपने आदरनीय ग्राहकों की उपस्थिति में नया 5-टन व्हील लोडर जैडडब्ल्यू225 लॉन्च किया। यह मशीन प्रामाणिक जापानी तकनीक से भारत में बनी है। टाटा हिताची के सीनियर मैनेजमेंट – Sanjay Prasad (Head- Mining), BKR Prasad (Head-Marketing), Vivek Rawas (Regional Manager – Central) ने लॉन्च की यह मशीन जो मेसर्स मान इंजीनियरिंग कंपनी को प्रदान किया गया।

टाटा हिताची ग्राहकों को ‘विश्वसनीयता, उत्पादकता और निवेश पर लाभ – हर मामले में सर्वोत्तम प्रदान करने को प्रतिबद्ध रही है। नया टाटा हिताची जैडडब्ल्यू225 व्हील लोडर इसकी एक मिसाल है। जैडब्ल्यू225 में अत्याधुनिक इनोवेटिव तकनीकियां हैं जो ग्राहकों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सदा तैयार हैं। यह ईंधन बचत के मामले में कोई कमी किए बिना बेजोड़ कार्य क्षमता देने में सक्षम है।

जैडडब्ल्यू225 हर काम में माहिर व्हील लोडर है जो आसानी से विभिन्न उपयोगों के लिए उपयुक्त है। इससे ग्राहक की कमाई की क्षमता अधिकतम हो जाती है। इसमें ऑपरेटर के आराम और सुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए मशीन से काम लेने की क्षमता बहुत बढ़ा दी गई है। टाटा हिताची जैडब्ल्यू225 में सीईवी-4 उत्सर्जन मानक पर तैयार कमिंस इंजन की शक्ति है। यह पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा को लेकर हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। कमिंस इंजन बहुत कार्य कुशल और शक्तिशाली है जो ईंधन खपत और रखरखाव का खर्च कम कर आपको बेजोड़ कार्य प्रदर्शन करने का असवर देता है।

ग्राहकों की जरूरतों को बखूबी पूरा करने के लिए ऑटो बकेट लेवलर, ऑटो किक-आउट, ऑटो फ्लोट, एयर कंडीशनर आदि कई प्रकार के अटैचमेंट और सुविधाएं दी गई हैं। रियर-व्यू कैमरा, ऑटो सेंट्रलाइज्ड ल्युब्रिकेशन सिस्टम, ऑटो फायर डिटेक्टर और सप्रेशन सिस्टम, केबिन फ्रंट गार्ड जैसी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। टाटा हिताची जैडडब्ल्यू225 में आपको एक इनबिल्ट इनसाइट टेलीमैटिक्स सूट भी मिलेगा जो मोबाइल फोन पर मशीन के दैनिक उपयोग, ईंधन स्तर, अलार्म और अलर्ट जैसी सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेगा। इनसाइट आसानी से उपयोग कर सकते हैं और यह वेब और ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

Source : PR