कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जिन्हें बनवाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इनके न होने पर कई बार कई काम तक अटक जाते हैं। जैसे- आप अपने पैन कार्ड को ही ले लीजिए। पैन कार्ड हमारे कई कामों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज होता है। बैंक में खाता खुलवाना हो, वित्तीय लेन देन करना हो, लोन लेना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, आईटीआर दाखिल करना हो, टैक्स भरना हो आदि कई कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपका पैन कार्ड चोरी हो जाए, तो आप क्या करेंगे? दरअसल, पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है और चोरी होने पर इसका गलत इस्तेमाल तक हो सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड के चोरी होने पर आपको क्या करना है।
Also Read – बहुत जल्द भारत आ सकते है जस्टिन बीबर, जानिए कितनी होगी कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत
अगर आपका पैन कार्ड चोरी हो गया है, तो ऐसे में आपको सबसे पहले एफआईआर करवाना है। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और वहां जाकर एफआईआर दर्ज करवाएं, ताकि अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल करें तो आप दिक्कत में न पड़ें। एफआईआर करवाने के बाद आपको ये ध्यान रखना है कि इसकी कॉपी अपने पास जरूर रखें, ताकि अगर कभी भविष्य में आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है, तो आप तकलीफ में न आएं। पैन कार्ड चोरी होने पर आपको आयकर विभाग को इसकी जानकारी देनी चाहिए। आप अपने नजदीकी पैन कार्ड दफ्तर में जाकर या फिर ईमेल के जरिए भी सूचना दे सकते हैं। इससे आपको नया पैन कार्ड बनवाने में दिक्कत नहीं आएगी।अगर आपका पैन कार्ड चोरी हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपको सिबिल एप या इसकी बेवसाइट पर जाकर अपने लोन की स्थिति भी देखनी चाहिए। आपको देखना ये है कि कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी ने फर्जी तरीके से लोन तो नहीं लिया है।