नई दिल्ली : देशभर में इन दिनों ‘होली’ की धूम मची हुई है. हर कोई होली के रंग में सराबोर होने को तैयारी में जुट गया है। हालांकि इस त्यौहार पर कई लोग ऐसे है जो होली नहीं खेलते है इसके पीछे की वजह उनकी स्कीन ख़राब हो जाने का डर। ऐसे में अगर आप भी डरते है होली खेलने से तो आइयें आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे है, जिससे आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रखते हुए होली के रंग में रंगने को तैयार हो सकते है और त्वचा को बिना नुकसान पहुचाएं इस रंगीन त्यौहार का मजा ले सकते है। तो आइयें जानते है कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल..
1. अपनी त्वचा को मॉइश्चर या हाइड्रेट करें.

2. त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

3. दिन भर पानी, जूस, ग्लूकोज आदि पीते रहे.

4. बर्फ के टुकड़े से 10 मिनट तक चेहरे की मालिश करें.

5. बर्फ लगाने के बाद तेल या सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

6. होली खेलने जाने से पहले नाखूनों को छोटा कर ले.

7. नेल पर डार्क नेल पॉलिश पेंट करके केमिकल वाले रंगों से बचाएं.
![]()
8. अपने होठों पर थोड़ी सी वैसलीन का प्रयोग अवश्य करें.

9. टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सोलर मॉइस्चराइजर का उपयोग करें.

10. खुद को हानिकारक रंगों से रखे सुरक्षित.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)











