Indore News : सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जिन्हें लोग ‘ताई’ के नाम से भी जानते है। उन्होंने जनता के लिए एक अनोखी पहल का प्रयास करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें इंदौर, उज्जैन, तिरुपति से रामेश्वरम तक एक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग ताई द्वारा की गई है।
सुमित्रा महाजन (ताई) ने पत्र में लिखा कि- पुण्यश्लोक माता अहिल्या की जन्म जयंती का 300 वां वर्ष आगामी वर्ष मई 2025 में मनाया जाने वाला है। मध्य भारत में स्थित इंदौर शहर देवी अहिल्या बाई होलकर की कर्म स्थली रही और यह शहर भी आज तक हर कार्य अपनी पुण्यश्लोक माता का स्मरण कर प्रारंभ करता है।
माता अहिल्या द्वारा देश के 12 ज्योतिर्लिंग देवस्थानों के जीर्णोद्धार तथा घाट व धर्मशालाओं का निर्माण किया गया। होलकर राज्य का कार्य भी हुजूर श्री शंकर के नाम से संचालित होता था। त्रिशताब्दी के इस अवसर पर मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि इंदौर से उज्जैन तिरुपति होते हुए रामेश्वरम तक एक त्रिसाप्ताहिक गाड़ी प्रारंभ की जावे, जिससे ओंकारेश्वर, उज्जैन व रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थल सीधे जुड़ सके।
आप स्वयं शिव की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं इस दृष्ठि से भी यह ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। गौरतलब है कि इंदौर में ताई के नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन इंदौर से 8 बार की सांसद रह चुकी है। उनका यह प्रयास जनता के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि ताई के इस प्रयास से यात्रा करने वालों को बड़ी आसानी से दर्शन करने का लाभ मिल सकेगा।