KBC-15 में भोपाल की हर्षा वर्मा की पलटी किस्मत, जीतें इतने रुपये

bhawna_ghamasan
Published:

देशभर में खूब पसंद किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन में भोपाल की रहने वाली हर्षा वर्मा ने 12.50 लाख रुपए जीते हैं। हर्षा वर्मा पेशे से एक शिक्षिका है। उन्होंने अपने उच्च विचार और जिंदगी को लेकर अपने अनोखे नजरिए से बिग बी को खूब प्रभावित किया। उन्होंने शो में एक लाइन कही है जिंदगी तो जिंदा दिल का काम है मुर्दा दिल कहां जीते हैं। यह वाक्य सुन अमिताभ बच्चन के साथ-साथ वहां मौजूद ऑडियंस भी खूब प्रभावित हुई।

आपको बता दें, हर्षा 25 लाख रुपए का सवाल जीतने की कोशिश की लेकिन फिर भी उन्होंने 12.50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि जीती। 7:30 जब उन्होंने अपने संघर्षों मां-बाप होने की चुनौती और अपने बच्चों से दूर रहने की परेशानियां बताई तो सभी की आंखें नम हो गई।

हर्षा ने बताया कि उनका अहम मकसद अपने बच्चों को घर वापस लाने का है, जो कि अभी आर्थिक परेशानियों के कारण अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं। हर्षा ने अपने केबीसी के एक्सपीरियंस में बताया कि बच्चन साहब ने उनके साथ परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया। साथ ही साथ हर्षा ने शो का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए बिग बी को धन्यवाद किया।