इंदौर के प्रसिद्ध बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अस्पताल की ऑफिशियल मेल आईडी पर शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने लसूडिया पुलिस को इसकी शिकायत दी, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टीआई तारेश सोनी के अनुसार, बॉम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, राहुल पाराशर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ईमेल आईडी वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। धमकी देने वाला ईमेल divijprabhakaralakshmi@gmail.com से भेजा गया था, जबकि हॉस्पिटल की ईमेल आईडी msofficebhi@gmail.com पर यह मेल प्राप्त हुआ। पुलिस के मुताबिक यह मेल शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे आया था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और शाम तक मामला दर्ज किया।

स्टेडियम को उड़ाने की धमकी
इसी प्रकार की एक धमकी शनिवार (10 मई) को होल्कर स्टेडियम को लेकर भी मिली थी। एमपीसीए को आधिकारिक वेबसाइट पर मेल भेजकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में बम स्क्वॉड ने पूरी जांच की, और क्राइम ब्रांच ने भी मामले को जांच में लिया। शनिवार को पुलिस ने इंदौर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैंड और मॉल्स में एहतियातन बम स्क्वॉड की सर्चिंग भी की, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकी भरी मेल्स
पुलिस अफसरों के अनुसार, इसके पहले आईपीएस कॉलेज, एयरपोर्ट और पंजाब नेशनल बैंक को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल प्राप्त हो चुके हैं। आईपीएस कॉलेज को तो फर्जी मेल मिलने के बाद उसे खाली भी कर दिया गया था। एयरपोर्ट पर भी ऐसी धमकियाँ पहले मिल चुकी हैं, जिनकी पुलिस ने गंभीरता से जांच की है।