क्रिकेट का मैदान है या जंग का अड्डा? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 9, 2025

पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया है, जिसमें सेना और रेंजर्स की तैनाती की जाएगी। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी कर रहा है और इस कारण वह खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने सेना और रेंजर्स की तैनाती को मंजूरी दी है, जो गृह मंत्रालय के अनुरोध पर लिया गया निर्णय है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 12,664 अधिकारी तैनात होंगे

पाकिस्तान सेना को अनुच्छेद 245 के तहत तैनात किया जाएगा। पहले जारी की गई जानकारी में बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 12,664 अधिकारी तैनात होंगे, जिनमें से 7,618 अधिकारी लाहौर और 4,535 अधिकारी रावलपिंडी में सुरक्षा संभालेंगे। इसके अलावा, विशेष शाखा के 411 अधिकारी सुरक्षा को और सख्त बनाएंगे। इस तीन स्तरीय सुरक्षा में पुलिस, सेना और रेंजर्स शामिल होंगे, जिससे पाकिस्तान के स्टेडियम छावनी में बदल जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे। पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें कराची में खेलेंगी, जबकि भारत का मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को दुबई में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा और इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।