सीएम मोहन यादव ने भोपाल नमो युवा रन का दिखाई हरी झंडी, युवाओं से की नशा मुक्ति की अपील

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी भोपाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल पथ से दौड़ की शुरुआत करवाई और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई है और भोपाल में यह युवा रन उसी का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को कमजोर करता है। प्रदेश सरकार ड्रग्स और नशे के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। चाहे राजधानी हो या छोटे गांव-कस्बे, हर जगह पुलिस अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएँ और देश को स्वस्थ दिशा प्रदान करें।

युवाओं का उमड़ा जनसैलाब

कार्यक्रम में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। मैराथन में करीब 10 हजार से अधिक युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी की। आयोजन की सफलता पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने सभी कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नमो युवा रन” के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान को नई मजबूती दी है।