प्रदेश में ठण्ड का कहर जारी, 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जाने अपने शहर का हाल

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 19, 2023

Madhyapradesh: मध्य प्रदेश के मौसम में आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है आज राजधानी भोपाल का तापमान 8 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी. ग्वालियर में तापमान 3 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं सतना में तापमान 5 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी.

शीतलहर, कोहरे और पाले का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. वहीं उमरिया, छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया में पाला पड़ने के साथ अगले कुछ दिनों में धार, इंदौर, जबलपुर, छतरपुर में कोल्ड डे रह सकता है. वही चंबल संभाग के जिलों के साथ ही उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मध्य प्रदेश में एक बार ठंड फिस से अपना असर दिखा रही है. मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए शीतलहर के साथ कुछ जिलों में कोहरे और पाले का अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में हवाओं का रुख बदलने के कारण ठंड में कमी आने के साथ तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने बादल छटने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.

Also Read: हाथ में तिरंगा..साड़ी पहने 80 वर्षीय महिला ने मैराथन में लगाई दौड़, देखते रह गए सारे लोग, देखें वीडियो