Black Fungus in Indore: पहली बार अगस्त में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत

Ayushi
Published:
Black Fungus in Indore: पहली बार अगस्त में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत

महाराजा यशवंतराव अस्पताल में आज एक बार फिर ब्लैक फंगस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों के बाद इंदौर में ब्लैक फंगस के मामले में एक की मौत हुई है। बता दे, अब तक तो ज्यादातर मरीज इंदौर के आसपास के जिलों से ही आकर एमवायएच में भर्ती हो रहे हैं। लेकिन अगस्त माह में पहली बार ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत एमवायएच में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जुलाई माह में अस्पताल में ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत हुई थी। वहीं मंगलवार को एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस के चार नए संक्रमित भर्ती हुए। बताया जा रहा है कि वर्तमान में अस्पताल में 78 ब्लैक फंगस संक्रमित भर्ती है। ऐसे में मंगलवार के दिन ही अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की सर्जरी और सात मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। अब तक करीब 897 मरीजों की सर्जरी और 1405 की एंडोस्कोपी हो चुकी है।

गौरतलब है कि एमवायएच में पिछले दिनो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी फंगल इंजेक्शन भी पहुंचे। वर्तमान में अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 2170 इंजेक्शन उपलब्ध है। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। कई मरीज जो स्वस्थ होकर अपने घरों को जाते हैं। उन्हें 15 से 20 दिन बाद पुन: ओपीडी जांच के लिए बुलाकर परीक्षण किया जाता है।