देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से लोग इस दुःख की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है, और सोनू सूद का नाम सबसे आगे है, इसी बीच कई ओर लोग मदद के लिए आगे आए है, जिनमे बॉलीवुड गायक सोनू निगम के बाद अब स्वर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख एक बार फिर कई सेलिब्रिटी ने मदद की है, ऐसे में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने राज्य की कोरोना के विरुद्ध जंग में अपना योगदान दिया है, बता दें कि इस संकट की घड़ी में भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपए का दान किया है।
राज्य के लिए गायिका लता मंगेशकर के इस दान के लिए राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने लता दीदी का धन्यवाद दिया है। बताया जा रहा है कि इस राहत कोष की स्थापना विशेष रूप से कोरोना महामारी के लिए की गई है, जिसमे कई बड़े स्टार भी दान कर रहे है।