देश में बजट होटल्स से जुड़े स्टार्टअप Oyo रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। वे गुड़गांव के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ क्रेस्ट सोसायटी में रहते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ईस्ट ने मीडिया को बताया कि लगभग 1 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की रमेश अग्रवाल को 20th फ्लोर से गिर कर मौत हुई है।
Ramesh Agarwal (father of Oyo founder Ritesh Agarwal) died after falling off the 20th floor in DLF The Crest, Sector 54, Gurugram. Inquest report u/s 174 CrPC carried out. A team along with SHO sec 53 visited the place of occurrence. Postmortem done & body handed over: Virender…
— ANI (@ANI) March 10, 2023
ये परिवार DLF क्रिस्टा सोसायटी में रहता है। जानकारी के मुताबिक रमेश अग्रवाल अपने घर की बालकनी से नीचे गिरे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ घर के अंदर बेटा, बहू और रमेश अग्रवाल की पत्नी भी मौजूद थीं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि इसी हफ्ते रितेश अग्रवाल की शादी हुई थी, जिसके रिसेप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अरबपति निवेशक और सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष मासायोशी सोन सहित कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।
Also Read – इस अनोखे अंदाज में ट्रकों से टोल टैक्स वसूल रहा ये हाथी, देखिए वायरल वीडियो
बताया जा रहा है कि रमेश अग्रवाल इस अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। रितेश अग्रवाल इस बिल्डिंग में उनके साथ नहीं रहते थे। पिता की मौत के बाद रितेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में आम लोग हमारी निजता का सम्मान करें। डीसीपी के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस को परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। ओयो के एक प्रवक्ता ने निधन की पुष्टि की है।