कातिलाना अंदाज से फिर हो रही सुष्मिता सेन की वापसी, ‘आर्या 3’ का टीजर देख हैरान हो जाएंगे आप

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 30, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन एक बार फिर आपको एंटरटेन करने के लिए कमबैक कर रही हैं। क्रिमिनल थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज ‘आर्या’ के पहले और दूसरे पार्ट में तो आपने उनको देखा ही। अब वह इसके तीसरे पार्ट ‘आर्या 3’ में दिखाई देने वाली हैं। इसमें भी उनकी वह दमदार पर्सनालिटी देखने को मिलेगी। वेब सीरीज की टीजर रिलीज हुआ है

आर्य 2 में दी थी कमाल की परफॉर्मेंस

सुष्मिता सेन ने 2021 में रिलीज हुई ‘आर्या 2’ में अपने दुश्मनों का खात्म कर दिया था और वह बच्चों के साथ देश छोड़कर फरार हो रही थीं। उन्हें लगा था कि अब सब ठीक हो गया है लेकिन जो चाल उन्होंने चली थी, अब वही उन पर भारी पड़ गई है। उनका एक दुश्मन भी है, जिसकी Aarya 3 में एंट्री दिखाई जाएगी।

आर्य 3 के इस टीजर में सुष्मिता सेन वही सिगार इस्तेमाल करती हुई दिखाई देती हैं, जिसे उन्होंने अपने दुश्मन से चुपके से हड़प लिया था। टशन में बैठी सुष्मिता सेन का लुक काफी कूल लग रहा है। काले रंग का ओवर कोट और सन ग्लासेस लगाए एक्ट्रेस कतई कातिलाना लग रही हैं। Aarya 3 की टीजर शेयर करते हुए सुष्मिता ने बताया कि आर्या 3 की शूटिंग अभी हो रही है। यह जल्द डिज्नी हॉटस्टार स्ट्रीम होगी।
आपके लिए