इस शख्स को सूर्यकुमार यादव ने दिया अपने अद्भुत कैच का क्रेडिट, जानिए कौन हैं ये शख़्स

Shivani Rathore
Published on:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने लिए गए कैच पर बात की है। जिन्होंने उस कैच से पहले उनकी कई बार प्रैक्टिस करवाई, उन्होंने उस शख्स के बारे में बात की।

टी-20 वर्ल्ड कप की यादें बरसों तक रहेंगी, कैसे भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से ये मैच खींच निकाला था। फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव का वो अद्भुत कैच भी बरसों तक लोगों के ज़हन में रहेगा। ये कैच अगर न हुआ होता तो भारत विश्व कप नहीं जीत पाता। सूर्य ने डेविड मिलर का यह कैच पकड़ के भारत को जीत दिलाने में सहायता की। ऐसे में सूर्य ने अपने इस कैच का क्रेडिट इस इंसान को दिया, आइये जानते हैं।

आपको बता दें की इस कैच का श्रेय सूर्या ने अपने फील्डिंग कोच को दिया है। रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में सूर्या ने बताया की उस कैच के दौरान उन पर काफी दबाव था। उन्हें पता था की ये कैच उनकी टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने इस कैच का क्रेडिट देते हुए कहा की न्यू यॉर्क से बारबाडोस तक उनके फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें ऐसे 150 कैच लेने में मदद की थी।