मैदान पर ‘सुपरमैन’ बने Suryakumar Yadav, हवा में छलांग लगाकर पकड़ा अब तक का सबसे शानदार कैच, देखें वीडियो

Share on:

Suryakumar Yadav catch video viral: भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) के बीच बुधवार को T20 सीरीज का अंतिम तीसरा मुकाबला खेला गया जो कि दोनों ही टीम के लिए निर्णायक था। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड और इंडिया की टीम 1-1 से सीरीज में बराबर थी। ऐसे में दोनों ही सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरी ऐसे में भारतीय टीम ने अपनी शुरूआत काफी शानदार करी और निर्धारित 20 ओवर में 234 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा।

इस पारी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman gill) का एक बार फिर आक्रमक रुख देखने को मिला। उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रन बनाए और T20 करियर का अपना पहला शतक भी लगाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पूरी टीम 66 रनों पर ही सिमट गई है। जिसके चलते भारतीय टीम ने निर्णायक मुकाबला पूरे 168 रन से जीत लिया।

Also Read : खेलो इंडिया यूथ गेम्स : मेडल्स पर होगी किसान पुत्र विशाल की नजरें

https://twitter.com/BCCI/status/1620809302264127488

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के साथ में गेंदबाजी में भी काफी शानदार धार देखने को मिली कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि मावी और अर्शदीप ने भी दो-दो विकेट लिए। लेकिन इस दौरान फील्डिंग में भी काफी शानदार कमाल करते हुए सूर्यकुमार यादव को देखा गया। जिन्होंने बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की थी। दरअसल, तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे।

उन्होंने गेंद ग्लेन फिलिप्स को गेंद फेंकी सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सूर्यकुमार यादव जोकि अपने 360-degree बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसे में उनका यह हवा में उड़कर कैच पकड़ना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग की भी काफी चर्चाएं हो रही है।

Also Read : एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने आम बजट पर दी अपनी राय